Covid19: देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1,68,912 मामले

देश में कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में एक लाख 68 हजार 912 लोग कोविड पॉजिटिव हुए. यह देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इससे पहले 10 अप्रैल को 1 लाख 52 हजार 565 केस सामने आए थे. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस मिले. इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश शामिल हैं. महाराष्ट्र में पहली बार यह संख्या 63 हजार के पार चली गई. यहां 63,294 संक्रमित मिले. प्रदेश में 349 मौतें हुई हैं.

नए संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

बीते दिन एक्टिव केस में 93,590 की बढ़ोतरी हुई. अब इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी 12 लाख के पार पहुंच गया. अभी देश में 12 लाख 1 हजार 9 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.

देश में अब तक 1 करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 करोड़ 21 लाख 56 हजार 529 लोग ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 70 हजार 179 मरीजों की मौत हो गई.


मुख्य समाचार

राशिफल 06-09-2024: आज हरतालिका तीज के दिन क्या आपके सितारे, जानिए

मेष-:आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. इस समय लोग बेहतरीन...

Topics

More

    Related Articles