ताजा हलचल

देश में बीते 24 घंटे में मिले 16,682 नए मामले-379 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के रोजाना आने वाले केस में कमी दर्ज किए जाने का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 16 हजार 682 नए मामले पाए गए वहीं 379 लोग कोविड से जिंदगी की जंग हार गए.

मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में देश में 19 हजार 391 लोग कोरोना से उबरे और घरों को लौटे. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 2 लाख 3 हजार 678 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3 करोड़ 33 लाख 82 हजार 110 लोग कोविड से ठीक होकर घर चले गए हैं. हालांकि इस संक्रामक रोग से अब तक 4 लाख 51 हजार 814 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में आए नए मामलों के चलते देश में इलाज करा रहे मरीजों यानी एक्टिव केस में 2 हजार 908 की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 592 हो चुकी है.

देश भर में बृहस्पतिवार को कोविड टीकों की 30 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं और इसके साथ ही देश भर में अब तक दी गयी खुराकों की संख्या 97 करोड़ को पार कर गयी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बताया गया कि देश में अब तक 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 खुराकें दी जा चुकी हैं जिसमें से 30 लाख 26 हजार 483 खुराक गुरुवार को दी गई.

आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 69,24,56,103 पहली खुराक दी गई है जबकि 27,86,64,302 दूसरी खुराक दी गई है, कुल मिलाकर 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को 39,10,45,406 पहली खुराक दी गई है वहीं 10,80,93,471 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है,

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपकरण के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version