Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 16505 नए मरीज, 214 मौतें


नई दिल्ली| देश में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16 हजार 505 नए संक्रमित मिले. रविवार को 214 लोगों की जान गई, जबकि 19 हजार 557 मरीज ठीक हुए.

देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार 470 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 99 लाख 46 हजार 867 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 49 हजार 649 मरीजों की मौत हो चुकी है.

केरल और महाराष्ट्र को छोड़ दें तो बाकी सभी राज्य और केंद्रशासित राज्य में हजार से कम नए मरीज मिल रहे हैं. इससे भी अच्छी बात ये है कि मौत की संख्या भी काफी घट गई है. फिलहाल 2 लाख 43 हजार 953 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अब तक कुल आबादी के लगभग 13% हिस्से यानी 17.4 करोड़ लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 5.9% लोग संक्रमित मिले. इसका मतलब है कि हर 100 टेस्ट पर सिर्फ 6 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.49 करोड़ के ज्यादा हो गया. 6 करोड़ 01 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 18 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3.5 लाख के पार हो गई है. यहां अब तक 3 लाख 58 हजार 830 लोगों की जान जा चुकी है. एक्सपर्ट्स ने यहां कोरोना वायरस की एक और लहर की आशंका जताई है.

इसकी वजह क्रिसमस और नए साल की छुट्टी के दौरान हुए प्रोग्राम में जुटी भीड़ को माना जा रहा है. देश में दो करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

मुख्य समाचार

कैलाश गहलोत जल्द बीजेपी में सकते है शामिल! आप का छोड़ा साथ

दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी से एक दिन...

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किले, एक्यूआई पहली बार 450 के पार

दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है....

Topics

More

    Related Articles