देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. बीते 24 घंटे के अंदर नए मामलों में थोड़ी कमी देखी गई है.
सोमवार को 1 लाख 61 हजार 776 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 879 लोगों की जान गई, जबकि 97 हजार 168 मरीज स्वस्थ हुए. देश में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
अब तक 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 मरीज इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से अब तक 1 लाख 71 हजार 058 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. अभी देश में 12 लाख 64 हजार 698 कोरोना एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. सोमवार तक 10 करोड़ 85 लाख 33 हजार 85 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.
कोरोना मामलों में भारत एक बार फिर ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है. भारत में 1.35 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 1.34 करोड़ है. अमेरिका 3.19 करोड़ संक्रमितों के साथ टॉप पर है.
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी हो गई है. एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 9.19 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गयी है.