दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रह हैं.
बाकी देशों की तरह भारत में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए है.
पिछले 24 घंटों में 40,863 मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान 327 मौतें हुई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कुल 3623 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं. ठीक होने वालों की संख्या 1409 है.
दैनिक सकारात्मकता दर 10.21% हो गई है देश में सक्रिय मामले 5,90,611 हुए.
अभी तक 3,44,53,603 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 4,83,790 हो गई है.