Covid19: देश में कोरोना का खतरा बरकरार, एक दिन में मिले 15,940 नए मामले-एक्टिव केस 91 हजार के पार

देश में कोरोना का खतरा बरकरार है. पिछले 24 घंटे के अंदर 15,940 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्टिव केसों में 3495 की बढ़ोतरी हुई है.

इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी 4.39 प्रतिशत है. रिकवरी रेट अभी भी 98.58 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामले एक दिन पहले मिले केसों की संख्या से 8.1 फीसदी कम हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 12425 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3752, केरल में 3044 और दिल्ली में 1694 लोगों ने कोरोना को मात दी.

अब तक कुल 4,27,61,481 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं. एक्टिव केसों में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 926 की बढ़ोतरी केरल में हुई है. उसके बाद तमिलनाडु में 738, बंगाल में 460, महाराष्ट्र में 450 सक्रिय मामलों का इजाफा हुआ. दिल्ली में एक्टिव केसों में 248 केसों की कमी आई.

कोरोना से मौतों की बात करें तो एक दिन में दर्ज 20 मौतों में से 11 वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुई थीं, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. उसके अलावा महाराष्ट्र में 3, बंगाल में 2 और दिल्ली, असम, पंजाब, राजस्थान में 1-1 व्यक्ति ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. सरकारी आंकड़ों में अब तक कुल 5,24,974 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,63,103 टेस्ट किए गए. लोगों को इस दौरान 15,73,341 टीके लगाए गए. अब तक 1,96,94,40,932 डोज दी जा चुकी हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles