ताजा हलचल

Covid19: देश में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 1.52 लाख से अधिक केस-839 की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

नई दिल्‍ली| देश में दिनोंदिन कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति भयावह रूप लेती जा रही है. रोजाना बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.

इस दौरान लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इस बीच रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1,52,879 मामले सामने आए हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 839 लोगों की मौत हुई है. इसी अवधि के दौरान 90,584 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही रविवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है. वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 1,69,275 हो गया है.

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और अस्‍पताल से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है.

इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने रविवार को जानकारी दी है कि देश में 10 अप्रैल तक 25.66 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस सैंपल के टेस्‍ट किए जा चुके हैं. इनमें से 14,12,047 टेस्‍ट शनिवार को किए गए हैं.

Exit mobile version