ताजा हलचल

Covid 19: देश में कम हो रहे कोरोना के मामले- 24 घंटे में मिले 1.52 लाख मामले-2.38 लाख हुए स्वस्थ

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. हर दिन कोरोना के मामले कम हो रहे है. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े अभी भी उतने कम नहीं हुए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3 हजार 128 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

बीते दिन 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 20 लाख 26 हजार 92 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 29 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र को भी कोरोना से राहत मिलती दिखाई दे रही है.

कोरोना के मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है, कोरोना से अभी तक सबसे ज्यादा जानें अमेरिका में गयी हैं. एक्टिव केस में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. यानी भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 8 फीसदी से कम हो गए हैं.

Exit mobile version