24 घंटे में मिले 13823 नए मरीज, देश में अब तक 96.64 प्रतिशत लोगों ने कोरोना को हराया

देश में अब तक 1 करोड़ 5 लाख 95 हजार 660 केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 823 नए मरीज मिले. इस दौरान 16 हजार 988 लोग रिकवर होकर घर लौटे और 162 लोगों की मौत हो गई. अब तक इस वायरस से 1 लाख 52 हजार 718 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

अच्छी बात ये है कि कोरोना से अब तक 96.64% यानी 1 करोड़ 2 लाख 45 हजार 741 ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के टॉप-20 संक्रमित देशों से तुलना करें तो भारत में सबसे तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. अमेरिका का रिकवरी रेट 59.08% है. ब्राजील में अब तक 87.54% लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में 206 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम हुई है. अब देश में ऐसे मरीज 1.86% यानी 1 लाख 97 हजार 201 हैं. इसके पहले 26 जून को भी इतनी ही संख्या थी. इसके बाद से लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही थी. 17 सितंबर को ये 10.17 लाख तक पहुंच गई थी. इसके बाद इसमें गिरावट हुई.

अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 62 हज़ार 518 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 47 लाख 97 हज़ार 695 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 2643 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद अमेरिका में कोरोना से अबतक कुल मौतों की संख्या बढ़कर4 लाख 11 हज़ार 361 हो गई है.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने TeH सदस्यों से जुड़े UAPA मामले में की छापेमारी

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकवाद...

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles