पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. इसके कारण अब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,34,154 मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में देश में 2,887 लोगों की मौत हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,11,499 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक देश में कोरोना के कुल 2,84,41,986 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही इस संक्रमण से कुल 3,35,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,63,90,584 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार बीते दिन दुनिया में 4 लाख 89 हजार 759 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते दिन 10,952 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई. दुनिया में कोरोना के अब तक 17.24 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 37.05 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.