देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,788 नए केस मिले हैं जबकि 3,207 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान उपचार के बाद 2,31,456 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में महामारी के संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है.
महामारी की शुरुआत के बाद अब तक इलाज से 2,61,79,085 लोगों को ठीक किया गया है. कोरोना से अब तक देश में 3,35,102 लोगों की जान गई है. देश में एक्टिवट केस की संख्या 17,93,645 है. टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 21,85,46,667 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.
बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. नए मामलों में कमी आने की मुख्य वजह ज्यादातर राज्यों में लागू लॉकडाउन को बताया जा रहा है. नए केस में कमी आने के बाद राज्यों ने प्रतिबंधों में ढील देना शुरू किया है. हालांकि, राज्य सरकारें ढील देने में बेहद सावधानी बरत रही हैं. गत मंगलवार को देश में 1,27,510 नए केस मिले. यह आकंड़ा करीब दो महीनों में सबसे कम है.
देश में महामारी से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) भी ठीक हुई है। रोजाना संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं प्रतिदिन उससे ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में रिकवरी रेट बढ़कर 92.09 फीसद हो गई है और अब तक संक्रमण से देश भर में 25,947,629 लोग ठीक हो चुके हैं।