देश में कोरोना के मरीज लगातार घटते जा रहे हैं . वहीं कई राज्यों में लगाई गई पाबंदियां भी कम होती जा रही हैं. जनजीवन भी धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है. गुरुवार को 1 लाख 31 हजार 280 नए मरीज मिले, 2 लाख 5 हजार 771 ठीक हो गए और 2,705 की मौत हो गई. नए मरीजों का आंकड़ा लगातार चौथे दिन 1.50 लाख से कम रहा. इससे पहले 30 मई को 1.51 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बीते दिन 77,239 की कमी आई. इसमें चार दिन में ही करीब चार लाख की गिरावट दर्ज की गई है. 30 मई को कुल 20 लाख 22 हजार 45 एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 16 लाख 31 हजार 427 रह गए हैं.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.31 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.05 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,705
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.85 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.65 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.40 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 16.31 लाख है.