देश के कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 13 हजार 58 नए मामले पाए गए. मंत्रालय के अनुसार 231 दिनों बाद इतने कम नए मामले पाए गए हैं.
हालांकि इस समयावधि में 164 लोग कोविड से जिन्दगी की जंग हार गए. मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 19 हजार 470 लोग ठीक होकर घरों को भी लौटे. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 83 हजार 118 एक्टिव केस हैं जो 227 दिनों में सबसे कम है.
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 करोड़ 40 लाख 94 हजार 373 मामले पुष्ट पाए गए हैं इसमें से 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 लाख 52 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार 411 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 87 लाख 41 हजार 160 खुराक सोमवार को दी गई.