बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 12 हजार 514 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 251 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 पर बनी हुई है.
नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, 4 लाख 58 हजार 437 मरीजों जान गंवा चुके हैं.
दिवाली से पहले सप्ताहांत पर दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ नजर आयी और बाजार एसोसिएशन कोरोना वायरस महामारी के बीच भीड़ का प्रबंधन करने में लगे रहे.
सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, लाल क्वार्टर कृष्णा नगर, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन एवं तिलक नगर जैसे बाजारों में भारी भीड़ रही.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही त्योहारों के मौसम के बाद महामारी की तीसरी संभावित लहर की चेतावनी दे दी है और कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी है. पिछले साल दिवाली के बाद सदर बाजार कोविड हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था और बाजार बंद कर दिया गया था.