देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,271 नए मामले सामने आए और 285 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,44,37,307 हो गई है. इनमें से 4,63,530 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,35,918 हो गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,376 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,38,37,859 हो गई है.
देश की रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,55,904 टेस्ट किए गए हैं. महामारीकी शुरुआत से अब तक देश में लगभग 62.36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,23,344 लोग संक्रमित पाए गए है और 1,40,565 लोगों की मौत हुई है.
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 50,55,224 लोग संक्रमित पाए गए है और 35,685 मौतें हुई हैं.
इसी तरह 29,91,614 मामलों और 38,143 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,14,025 मामलों और 36,273 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.