Covid19: देश में गिर रहे कोरोना संक्रमण केस, बीते 24 घंटो में 1,07,474 नए मामले-865 की मौत


भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में महामारी से बिगड़ी स्थिति अब धीरे-धीरे सुधरती नजर रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 के 1,07,474 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 865 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

मौत के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में अब 5,01,979 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12.25 लाख पर आ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को देश भर में संक्रमण से 2,13,246 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,04,61,148 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 12,25,011 है, जो कुल मामलों का 2.90 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.42 प्रतिशत है.

जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 10.20 प्रतिशत है. देश में रिकवरी रेट अब 95.91 प्रतिशत है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 14,48,513 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 74,01,87,141 हो गया है.


मुख्य समाचार

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़...

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

बाबा सिद्दीकी की सीट से लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! ख़रीदा गया चुनाव पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर भारतीय विकास...

Topics

More

    मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल, दो की स्थिति गंभीर

    रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में भगदड़...

    Related Articles