रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,488 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं इस दौरान 12,329 मरीज ठीक हुए हैं. 24 घंटों में 313 लोगों की जान भी गई है. नए मामलों के सामने आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,45,10,413 पर पहुंच गया है.
वहीं अब तक कुल 3,39,22,037 मरीज रिकवर हुए हैं. मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4,65,662 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामलों में कमी आई है. इस वक्त देश में कुल 1,22,714 एक्टिव केस हैं.
यह पिछले 532 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव मामले देश में अब तक सामने आए कुल मामलो का 1 फीसदी से भी कम है. इस वक्त ये 0.36 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम दर्ज किया गया है.
वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 48 दिनों से लगातार 2 फीसदी से नीचे है. ये 0.98 फीसदी दर्ज किया गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट लगातार 58 दिन से 2 फीसदी से नीचे है और इस वक्त 0.94 फीसदी दर्ज किया गया है. देश में अब तक कुल 1,16,50,55,210 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं.