ताजा हलचल

24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 10, 302 नए मामले, 267 मरीजों ने तोड़ा दम

सांकेतिक फोटो
Advertisement

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े 10 हजार के पार बने हुए हैं. 24 घंटों में देश में संक्रमण के 10 हजार 302 नए मामले सामने आए. इस दौरान 267 मरीजों ने दम तोड़ा.

फिलहाल, देश में 1 लाख 24 हजार 868 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 पर पहुंच गई है.

वहीं, अब तक 4 लाख 65 हजार 349 मरीज जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीके की शुक्रवार तक 115.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार शाम सात बजे तक 46 लाख से अधिक खुराक दी गई है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान, प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के साथ 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

Exit mobile version