Covid19: देश में कम हो रहे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 10,273 संक्रमित-एक्टिव केस 1,11,472

भारत में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10273 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20439 लोग ठीक हो गए हैं.

वहीं 243 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से जान चली गई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 111472 है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी है.

देश में अभी तक 42290921 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अभी तक देश में 513724 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की बात करें तो 1774408129 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

इसके साथ ही देश में लगातार 20वें दिन कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से कम पर हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में 12354 मामलों की कमी देखने को मिली है. दैनिक पॉजिटिविटी दर जहां 1.01 फीसदी है तो साप्ताहित पॉजिटिविटी दर 1.36 फीसदी है.

असम में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 11 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 2358 सैंपल टेस्ट किए गए ते. वहीं शुक्रवार को असम में 3763 सैंपल में से सिर्फ 18 नए केस सामने आए हैं.



मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles