ताजा हलचल

Covid19: देश में संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटों में मिले 10,126 संक्रमित-332 की मौत

सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. सोमवार को कुछ राहत देने वाले आंकड़े सामने आए. 24 घंटों में कोविड-19 के 10 हजार 126 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 332 मरीजों की मौत हुई.

फिलहाल, देश में 1 लाख 40 हजार 638 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 43 लाख 77 हजार 113 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 61 हजार 389 मरीज जान गंवा चुके हैं.

औषधि निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि उसे भारत सरकार से, 265 रुपये प्रति खुराक की दर से कोविड-19 रोधी टीके ‘जायकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है.

कंपनी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ परामर्श करने के बाद कीमत तय की गई है. टीका पारंपरिक सिरिंज की बजाय नीडल मुक्त एप्लीकेटर के माध्यम से दिया जाएगा. एप्लीकेटर का नाम ‘फार्माजेट’ है.

Exit mobile version