देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. यहां बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 1,00,636 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 2427 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए.
दूसरी लहर शुरू होने के 61 दिन बाद देश में इतने कम मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार, सोमवार को एक दिन में ठीक हुए लोगों की संख्या के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में 76,190 की गिरावट दर्ज की गई. बताया गया कि देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,01,609, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,71,59,180 और मृतकों की संख्या 3,49,186 हो गई है.
उधर देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जानकारी दी गई कि अब तक 23,27,86,482 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 13,90,916 लोगों का वैक्सीनेशनस रविवार को हुआ. उधर ICMR के अनुसार देश में रविवार को 15,87,589 लोगों की जांच हुई. ICMR के मुताबिक देश में अब तक 36,63,34,111 लोगों की जांच हो चुकी है.
भारत में सोमवार तक 28,909,975 कोरोना के पुष्ट मामले थे. देश में कोरोना के कुल मामलों में से 5.13 फीसदी एक्टिव केस, 93.67 फीसदी लोग डिस्चार्ज और 1.20 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है.