ताजा हलचल

Covid19: देश में बीते 24 घंटों में मिले दो लाख कम मामले, 1192 मरीजों की मौत

सांकेतिक फोटो

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1192 मरीजों की मौत हुई और 2 लाख 54 हजार 76 मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल, देश में 17 लाख 43 हजार 59 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी पर है.

भारत की करीब 90 फीसदी वयस्क आबादी ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का पहला डोज हासिल कर लिया है. वहीं, 70 फीसदी से ज्यादा आबादी को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.

इस बात की जानकारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को दी. बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति ने सरकार की तरफ से स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई अलग-अलग पहलों के बारे में बताया.

Exit mobile version