Covid19: देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, मौत के आंकड़े चिंताजनक

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती हुई दिखाई पड़ रही है. हर दिन कोरोना के घटते केस इस बात के गवाह हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है. हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ाने वाले हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 65 हजार 186 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,460 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 77 लाख 20 हजार 643 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 22 लाख 14 हजार 152 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 70 हजार 952 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 355 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles