कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर देश के लिए राहत भरी खबर है. पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते नए मामलों ने हर किसी को डरा दिया था. लेकन अब इसमें गिरावट का दौर देखा जा रहा है.
बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 2487 नए केस मिले हैं. ये एक दिन पहले के मुकाबले 371 केस कम हैं. शनिवार को कोविड-19 के 2,858 मामले आए थे. रविवार को इस खतरनाक वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या अब 16692 हो गई है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही.