ताजा हलचल

Covid19: 24 घंटे में मिले कोरोना के 38310 नए मरीज, देश में अब साढ़े पांच लाख से भी कम एक्टिव केस

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती दिख रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 310 नए मरीज मिले और 490 लोगों की जान गई.

इस दौरान 58 हजार 524 लोग डिस्चार्ज किए गए. वहीं कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 23 हजार 97 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 76 लाख 3 हजार 121 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी 1% के इजाफा के साथ 92% हो गया है.

देश में कोरोना के एक्टिव केस (ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है) घटकर 5 लाख 41 हजार 405 रह गए हैं. यह कुल संक्रमितों का 6.86% है. दो महीनों से इनमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

अभी सबसे ज्यादा 22.47% एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. हालांकि, इसमें भी लगातार गिरावट हो रही है. दूसरे नंबर पर केरल है जहां, 15.57% और फिर कर्नाटक में 9.08% मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. सबसे कम दादर और नागर हवेली, अंडमान-निकोबार और सिक्किम में एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. टेस्टिंग का आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है. इस बार एक करोड़ टेस्टिंग पर सिर्फ 4.70 लाख मरीज मिले हैं, जो सबसे कम हैं. एक से दो करोड़ टेस्टिंग के बीच 10.84 लाख मरीज मिले थे, जो सबसे ज्यादा थे.

अब तक दुनिया में कोरोना के 4 करोड़ 68 साल 9 हजार 252 मामले सामने आ चुके हैं. 12 लाख 5 हजार 194 मौतें हो चुकी हैं. 3 करोड़ 37 लाख 53 हजार 770 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Exit mobile version