ताजा हलचल

Covid19: देश में घटे कोरोना के दैनिक मामले, आज मिले इतने मरीज

0
सांकेतिक फोटो

बीते दो दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को देश भर में 7633 कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले सोमवार को देश में 9111 मामले सामने आए थे. इससे पहले लगातार चार दिनों से 10 हजार से ज्यादा कोविड केस दर्ज किए जा रहे थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 6,702 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या 61,233 पहुंच गई है. जबकि, सोमवार तक देश में 60313 सक्रिय कोरोना मरीज थे. यानी एक दिन में देश में 920 कोरोना के एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है.

24 घंटे में 11 मौतेंकोरोना के मामले घटने के साथ ही साथ कोरोना से दैनिक मृत्यु में भी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है. इसमें चार मौतें दिल्ली, एक-एक हरियाणा, कर्नाटक व पंजाब में हुई हैं. वहीं करेल में चार मौतों का मिलान किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 531152 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 4.48 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब देश में रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत पहुंच गई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1017 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां संक्रमण दर बढ़कर 29.68 प्रतिशत पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, यह आंकड़ा बीते 15 महीनों में सबसे ज्यादा है. राज्य में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30 प्रतिशत के पार पहुंची थी. इसके अलावा हरियाणा में एक दिन में कोरोना के 898 मरीज सामने आए हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version