ताजा हलचल

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में आए 26,624 नए केस- 341 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कम होती संख्या ने राहत देनी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण का ग्राफ भले ही एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है लेकिन एक्टिव केस कम होने से डॉक्टर काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. नए कोरोना केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 31 हजार 223 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 95 लाख 80 हजार 402 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 5 हजार 344 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 45 हजार 477 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,07,681 कोरोना जांच की गई है.

Exit mobile version