ताजा हलचल

Covid19: 24 घंटे में मिले कोरोना के 19556 नए मरीज, 301 मौतें-देश में अब तक 97 लाख से ज्यादा रिकवरी

सांकेतिक फोटो

देश में अब तक 1 करोड़ 75 हजार 116 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 19 हजार 556 नए मरीज मिले. इस दौरान 30 हजार 376 लोगों की रिकवरी हुई, जबकि 301 लोगों ने जान गंवाई.

कोरोना से अब तक 1 लाख 46 हजार 111 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 96 लाख 36 हजार 487 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. अब 2 लाख 92 हजार 518 एक्टिव केस हैं.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

पूरी दुनिया में कोरोना का रूप घातक होते जा रहा है. अब तक कोरोना के 7 करोड़ 74 लाख 21 हजार 359 केस हो चुके हैं. अच्छी बात ये है कि 5 करोड़ 43 लाख 27 हजार 483 लोग ठीक हो चुके हैं. 2 करोड़ 14 लाख 90 हजार 898 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 17 लाख के पार हो गया है. अब तक 17 लाख 3 हजार 574 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, यूके, इटली जैसे देशों में हुई हैं.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस में म्यूटेशन (कोरोनावायरस का नया वैरिएंट) की बात सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. अब तक 25 देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी हैं.

सऊदी अरब ने इससे भी बड़ा फैसला लेते हुए एक हफ्ते के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया. इस बीच, ब्रिटेन से निकलने के लिए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है.



Exit mobile version