Women’s CWC-Ind Vs SA: भारतीय महिला टीम का विश्व कप में सफर समाप्त, नाटकीय मुकाबले में आखिरी गेंद पर हारी

क्राइस्टचर्च|….. भारतीय महिला टीम अपनी एक गलती के चलते महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. भारतीय टीम ने यह गलती अपने आखिरी लीग मैच के आखिरी ओवर में की. दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए इस मैच के आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे. उसने पहली 4 गेंद पर 4 रन बनाए और एक विकेट भी गंवाया.

जब दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 2 गेंद पर 3 रन बनाने थे, तब मिग्नोन डू प्रिया ने लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया. भारतीय टीम और प्रशंसक झूम उठे. खुशी का कोई ठिकाना ना रहा. लेकिन तभी पता चला कि आखिरी ओवर फेंक रहीं दीप्ति शर्मा से एक गलती हो गई है, जो शायद उन्हें ताजिंदगी सालती रहे. भारत अगर यह मैच जीत लेता तो सेमीफाइनल में पहुंच जाता.

भारतीय महिला टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में जीत के लिए 50 ओवर में 275 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 49 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट पर 268 रन बना लिए. अब सबकुछ आखिरी ओवर पर निर्भर था. भारतीय कप्तान मिताली राज ने यह ओवर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को सौंपा, जिन्होंने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उनके सामने थी मिग्नोन डू प्रिया और त्रिषा चेट्टी.

दीप्ति ने मैच के आखिरी ओवर की बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने शुरुआती 4 गेंद पर सिर्फ 4 रन दिए. इस दौरान त्रिषा चेट्टी रन आउट भी हो गईं. मैच की पांचवीं गेंद को मिग्नोन डू प्रिया ने लॉन्ग ऑन पर खेला, जिसे हरमनप्रीत कौर ने आसानी से लपक लिया. डू प्रिया पैवेलियन की ओर बढ़ चलीं. तभी तीसरे अंपायर का इशारा आया कि डू प्रिया जिस गेंद पर आउट हुईं, वह नो बॉल थी. यह इशारा आते ही भारतीय टीम और प्रशंसकों की खुशी काफूर हो गई.

कहां तो भारतीय प्रशंसक इस बात की खुशियां मना रहे थे कि अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए एक गेंद पर 3 रन बनाने हैं और स्ट्राइक पर नया बैटर है. यानी, पलड़ा भारत का भारी है. और कहां नो बॉल हो जाने से ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को एक रन मुफ्त का मिल गया, बल्कि उसे फ्री हिट भी मिल गई. शबनिम इस्माइल ने फ्री हिट पर एक रन बनाकर मैच टाई करा दिया. इसके बाद डू प्रिया ने आखिरी गेंद को मिड विकेट पर खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी. डू प्रिया इस मैच में 52 रन बनाकर नाबाद रहीं.




मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles