पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, शाम तक 2 करोड़ का आंकड़ा पार होने की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोविड वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस खास अवसर पर सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जा रही है जिसके तहत देश के विभन्न हिस्सों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं और इसी के परिणास्वरूप शुरूआती 6 घंटों में ही आज वैक्सीनेशन के आंकड़े 1 करोड़ डोज को पार कर गए. जिस तरह के वैक्सीनेशन की रफ्तार जारी है उससे यह उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ के करीब जा सकता है.

आज टीकाकरण में सबसे आगे फिलहाल बिहार चल रहा है जहां 10 लाख से अधिक खुराकें अभी तक दी जा चुकी हैं जिसके बाद कर्नाटक का नंबर है वहां भी आज 10 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश,गुजरात और उत्तर प्रदेश का नंबर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है.मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे.’

इस खबर को अपडेट किए जाने तक 1,22,24,920 डोजें लगाई जा चुकी हैं. गुजरात में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एक दिन में 35 लाख से ज्यादा पात्र लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने गांधीनगर में संवाददाताओं को बताया कि जिन लोगों को अभी तक टीके की पहली खुराक नहीं मिली है और जिन्हें दूसरी खुराक दी जानी है, उन्हें भी विशेष अभियान में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “लक्ष्य 35 लाख से ज्यादा पात्र लोगों का टीकाकरण और राज्य के 7500 गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को इसमें शामिल करने के लिए व्यापक अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है

मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री होंगे शामिल

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के...

बीपीएससी परीक्षा: बिहार बंद को लेकर छात्र युवा शक्ति सड़कों पर उतरे

पटना| बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी...

राशिफल 12-01-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. रोज-रोजगार में तरक्की...

Topics

More

    बीपीएससी परीक्षा: बिहार बंद को लेकर छात्र युवा शक्ति सड़कों पर उतरे

    पटना| बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी...

    राशिफल 12-01-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. रोज-रोजगार में तरक्की...

    Related Articles