पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है. वो 88 साल के हो गए हैं.
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने बड़ी बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत को मनमोहन सिंह की गहराई के साथ पीएम की अनुपस्थिति महसूस होती है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरह गहराई वाले प्रधानमंत्री की कमी महसूस करता है.
उनकी ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और आगे एक प्यारा साल.’
वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘तमाम दुष्प्रचार के बावजूद सच सामने आ ही जाता है.
आज देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल को याद कर रहा है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और किसान से लेकर रोजगार तक मनमोहन सिंह जी के कार्य आज भी कीर्तिमान हैं.’
पीएम मोदी ने भी मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने और अच्छी सेहत की कामना की.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई.
मैं ईश्वर से उनके दीर्घायु होने और अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं.’
इसके अलावा कांग्रेस ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उनके सफर को दिखाया गया है.
मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.
मनमोहन सिंह 1991 से 1996 तक पीवी नरसिंह राव की सरकार में वित्त मंत्री रहे. भारत में आर्थिक सुधार लाने का श्रेय मनमोहन सिंह को जाता है.
पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी उपलब्धि अमेरिका के साथ असैन्य-परमाणु समझौते को होना माना जाता है.