नई दिल्ली| भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले आ गए हैं. वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इस समयावधि में 60 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में 7,72,055 केस एक्टिव हैं, जबकि 66,63,608 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,14,610 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 10.45 फीसदी केस एक्टिव हैं, जबकि 88.03 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं 1.52 फीसदी लोगों की इस संक्रामक बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि वह अपने आकड़ों का मिलान ICMR से कर रहा है.
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 18 अक्टूबर तक कुल 9,50,83,976 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, इनमें से, 8,59,786 सैंपल्स का रविवार परीक्षण किया गया था.
देश में कोरोना के फिलहाल 75,50,273 पुष्ट मामले हैं, दूसरी ओर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 839 तक पहुंच गयी है.
इसके अलावा राज्य में रविवार को संक्रमण के 385 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 96,352 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सात और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 839 तक पहुंच गयी है.