भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 72 हजार 49 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार 132 हो गई है. मंगलवार को 986 लोगों की मौत हुई.
संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 4 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि कोरोना से अब तक 57 लाख 44 हजार 694 लोग ठीक हो चुके हैं.
मंगलवार को 81 हजार 945 लोग ठीक होकर अपने घर गए. अभी 9 लाख 7 हजार 883 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से अब तक 48% मरीजों की मौत 8 राज्यों के 25 जिलों में हुई है.
इनमें भी 15 जिले महाराष्ट्र के हैं. 2 कर्नाटक, 2 पश्चिम बंगाल, 2 गुजरात, 1-1 जिले पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के हैं.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को डेथ रेट 1% से कम करने की कोशिश करने को कहा है. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत 10 राज्य ऐसे हैं जहां कुल एक्टिव केस का 77% हिस्सा है.
इनमें भी 3 राज्य ऐसे हैं जहां 50% एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस पिछले दो हफ्ते से लगातार कम हो रहे हैं. यह एक अच्छा संकेत है.
ICMR के मुताबिक, 6 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,22,71,654 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,99,857 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अभी भी तेजी से बढ़ती जा रही है. अबतक 3.60 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं, जबकि 10.53 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, स्पेन और रूस में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं.
वहीं, सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 60 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 53 हजार (2.92%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 71 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
पूरी दुनिया में 78 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.