देश में कोरोना केस 60 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 82 हजार से ज्यादा मरीज

नई दिल्ली| भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 60 लाख पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 हजार 170 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल केस 60 लाख 74 हजार 703 हो गए हैं.

वहीं 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 95 हजार 542 हो गई है.

देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी रविवार को 50 लाख के पार कर गया. अब तक 51 लाख, 6 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां इतने ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

रिकवरी रेट 82.74% हो चुका है. मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं.

रविवार को 74 हजार लोग ठीक हुए. अभी देश में 9 लाख 62 हजार 640 एक्टिव केस हैं.

सबसे राहत की बात है कि एक्टिव केस यानी ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है वो बढ़ने की बजाय लगातार घट रहे हैं.

पिछले 9 दिनों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं.

17 सितंबर को देश में एक्टिव केस की संख्या 10 लाख के पार होकर 10.25 लाख तक पहुंच गई थी.

अब यह कम होकर 9.63 लाख पहुंच गई है. अच्छी बात है कि सितंबर के इस महीने में 21 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए.

दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आ रहे हैं.

वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौत क्रमश: भारत, मैक्सिको और ब्राजील में हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 32 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इसमें से 10 लाख 2 हजार (3%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 46 लाख (74%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

पूरी दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 73 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 33 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.


मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles