देश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 90 हजार से अधिक केस, 1065 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 90 हजार के पार पहुंची गई. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 90 हजार 632 नए मामले सामने आए, जबकि 1065 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 41, 13,811 हो गई है. शुक्रवार की बात करें तो देश में 86,432 नए मरीज मिले थे, जबकि 1089 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि भारत अब दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 62 हजार 320 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 70 हजार 626 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 31 लाख 80 हजार 865 लोग रिकवर हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,92,654 कोरोना जांच की गई है ज​बकि अभी तक 4,88,31,145 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.


महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,83,862, हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुता​बिक 312 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 26,276 हो गई है. राज्य में लगातार चौथे दिन सर्वाधिक संख्या में मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 19,218 मामले सामने आए थे. शनिवार को कुल 10,801 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अभी कुल 2,20,661 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई है. विभाग ने बताया कि इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 1,45,860 हो गई है और मृतकों की संख्या 750 पर पहुंच गई है. विभाग ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 1,965 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में अब तक 1,28,376 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार पटना, भागलपुर तथा मुंगेर में छह मरीजों और लखीसराय, सहरसा तथा पूर्वी चंपारण जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई.

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सर्वाधिक है. इसके साथ ही शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई और कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 25 और मरीजों की मौत हो गई. अब तक यहां कोविड-19 से 4,538 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल 1,88,193 मामले सामने आ चुके हैं.

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,272 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 781 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य में 1,884 नए मामले सामने आए थे और 19 मरीजों की मौत हुई थी.हरियाणा के कुरुक्षेत्र एवं पंचकुला में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई जबकि गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, हिसार और यमुनानगर में दो-दो और कैथल, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, पलवल तथा रोहतक में एक-एक मरीज की मौत हुई.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles