ताजा हलचल

एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1089 मरीज़ों की मौत-देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 59 लाख के पार

कोरोना वायरस
Advertisement

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन कोरोना ग्राफ अभी भी तेजी से ऊपर जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए जबकि पिछले एक दिन में 1089 लोगों को मौत हो गई.

नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59, 03,932 हो गई है. गुरुवार की बात करें तो देश में 86 हजार 52 मामले सामने आए थे जबकि 1141 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं.

अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है.

वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 48 लाख 49 हजार 584 लोग रिकवर हो चुके हैं.

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 13,41,535 कोरोना जांच की गई है.

इसके साथ ही अभी तक 7,02,69,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.

Exit mobile version