भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 58 लाख 18 हजार 571 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 52 मामले सामने आए हैं.
गुरुवार को 1141 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या अब 92 हजार 290 हो गई है.
बीते दिन 77 हजार 488 लोग ठीक हुए हैं. छह दिन के बाद संक्रमितों की संख्या रिकवर मरीजों से बढ़ी है.
इसके साथ ही अब तक 47 लाख 56 हजार 165 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 9 लाख 70 हजार 116 एक्टिव केस हैं.
देश में बीते छह दिन से कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. इस दौरान नए केस से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.
अब 9.66 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 17 सितंबर को यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 10.17 लाख था, यानी बीते छह दिन में 51 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं.
12 सितंबर को सबसे ज्यादा 24 हजार एक्टिव केस बढ़े थे.
अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है.
भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है.
यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है.