देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 75 हजार से अधिक नए मामले, 1,053 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि बीते कुछ दिनों के भीतर रोजाना आने वाली संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं लगातार 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.

सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान 75,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 55 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 89,000 के करीब पहुंच गई.

बताया गया कि अब तक 45 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 75,083 कुल नए मामले दर्ज किए गए जबकि 1,053 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 1,01,468 लोग ठीक हो गए.

अब देश भर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या – 9,75,861,ठीक और डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या- 44,97, 867और मृतकों की संख्या – 88,935 है.

बताया गया कि फिलहाल देश में 80.12 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 1.60 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई है और 18.28 प्रतिशत लोगों का इलाज चल रहा है.

वहीं आईसीएमआर ने बताया कि 21 सितंबर तक 6,53,25,779 नमूनों का परीक्षण किया गया. जिसमें से 9,33,185 नमूनों की सोमवार को टेस्टिंग की गई.


मुख्य समाचार

फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

Topics

More

    फ्लोरिडा में रिपब्लिकन की जीत, लेकिन 2024 की तुलना में कम अंतर से

    ​फ्लोरिडा में हाल ही में संपन्न हुए दो विशेष...

    बंगाल और त्रिपुरा में वापसी मुश्किल, सीपीएम की रणनीति केरल बचाने पर केंद्रित

    ​भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पश्चिम बंगाल और...

    राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

    Related Articles