देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. हर दिन कोरोना के 90 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1247 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
पिछले एक दिन में नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 53, 08,014 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 10 लाख 13 हजार 964 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 85 हजार 619 मरीजों की जान जा चुकी है.
वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 42 लाख 8 हजार 431 लोग रिकवर हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,81,911 कोरोना जांच की गई है जबकि अभी तक 6,24,54,254 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.