भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार हो गया. अब तक 51 लाख 18 हजार 254 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 97 हजार 894 नए मरीज मिले. इसके पहले 11 सितंबर को 97 हजार 754 केस बढ़े थे. बुधवार को 1,132 लोगों की जान गई.
कोरोना से अब तक 83 हजार 198 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी 40 लाख से ज्यादा हो चुकी है.
अब तक 40 लाख 25 हजार 80 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को रिकॉर्ड 82 हजार 922 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. फिलहाल 10 लाख 9 हजार 976 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत के लिए सितंबर एक बुरा महीना साबित हो रहा है. भारत में 15 दिन में 13,08,991 मामले सामने आए.
संयुक्त राज्य अमेरिका में 5,57,657 मामले दर्ज किए और ब्राजील जो इस सूची में तीसरे स्थान पर है, वहां 4,83,299 मामले दर्ज किए गए.
इतना ही नहीं वायरस के कारण हुई मौतों की सूची में भी भारत ही सबसे ऊपर है. इस अवधि के दौरान. जबकि भारत में 15 दिन की अवधि में 16,307 लोगों की जान गई, जबकि अमेरिका और ब्राजील ने क्रमशः 11,461 और 11,178 मौतें दर्ज कीं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 16 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 5 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई.
इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
दुनिया में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 99 लाख 28 हजार 423 हो चुका है. अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 17 लाख हो चुकी है. वहीं, महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 42 हजार से ज्यादा हो गई है.
India’s #COVID19 case tally crosses 51-lakh mark with a spike of 97,894 new cases & 1,132 deaths in last 24 hours.
The total case tally stands at 51,18,254 including 10,09,976 active cases, 40,25,080 cured/discharged/migrated & 83,198 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/s9bfUq9Jjn
— ANI (@ANI) September 17, 2020