ताजा हलचल

देश में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 97,570 नए केस-1201 की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

देश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नए केस 90 हजार के आंकड़े को पार कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 हजार 570 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1201 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 लाख 59 हजार 984 हो चुकी है. बता दें कि गुरुवार को 96 हजार 551 नए मामले सामने आए थे, जबकि रिकॉर्ड 1209 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है. देश में अभी कोरोना के 9 लाख 58 हजार 316 एक्टिव केस हैं, जबकि 36 लाख 24 हजार 196 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Exit mobile version