ताजा हलचल

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार , 24 घंटे में फिर मिले कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मरीज

कोरोना वायरस
Advertisement


देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार हो चुका है. अब तक 42 लाख 4 हजार614 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 90 हजार 802 नए मरीज मिले. कोरोना से अब तक 71 हजार 687 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को 1016 मरीजों ने जान गंवाई. राहत की बात है कि देश में संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी 32 लाख से ज्यादा हो चुकी है. अब तक 32 लाख 46 हजार 485 लोग ठीक हो चुके हैं. रविवार को 68 हजार 812 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

अमेरिका, भारत और ब्राजील जैसे दुनिया के ताकतवर देश कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन तीनों देशों में दुनिया के 54 फीसदी यानी 1.48 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. 44 फीसदी यानी तीन लाख 92 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है.

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 23 हजार 350 केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 9 लाख 07 हजार 212 हो गए हैं. राज्य में 328 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,604 हो गई है. राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 6 लाख 44 हजार 440 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 2 लाख 35 हजार 857 हो गई है.

>>राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,256 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ दिल्‍ली में मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई है. यही नहीं, पिछले 24 घंटे में 29 और मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्‍या 4567 हो गयी है.

>>तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस महामारी से 5,820 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि संक्रमण के 5,783 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या 4.63 लाख तक पहुंच गई, जबकि इस बीमारी से 88 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 7,836 हो गई.

>>बिहार में रविवार को संक्रमण के 1,797 नए मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 658 हो गई. इनमें 1 लाख 30 हजार 300 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,603 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. अब तक 754 मरीजों की मौत हो चुकी है.

>>उत्तर प्रदेश में रविवार को 6 हजार 777 नए संक्रमित मिले. यह एक दिन में मिले अबतक की सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है. राज्य में अब तक 2 लाख 66 हजार 283 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात है कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या भी दो लाख से अधिक हो गई. अब तक 2 लाख 738 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 61 हजार 625 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें से आधे से अधिक यानी 32 हजार 94 लोग होम आइसोलेशन में हैं. संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 3,920 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कुल संक्रमण और मृत्युदर
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 7 सितंबर सुबह तक बढ़कर 64 लाख 60 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 71,687 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 37 हजार हो गई, यहां एक लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है. तीनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 1.71 फीसदी, 2.99 फीसदी और 3.06 फीसदी हो गई है.

Exit mobile version