देश में कोरोना ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 75 हजार से ज्यादा केस-कुल संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख के पार

बुधवार को देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया. 24 घंटे में रिकॉर्ड 75 हजार 760 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे.

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख 10 हजार 235 हो गई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार के पार हो गया है. बुधवार को 1,023 संक्रमितों की मौत हो गई. अब तक 60 हजार 472 लोग जान गंवा चुके हैं.

रिकॉर्ड संख्या में मिले मामलों के कारण देश में कोरोना से अबतक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,10,235 हो गया है. बुधवार को कोरोना मरीजों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे.


भारत में इससे पहले एक दिन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल 22 अगस्त को दर्ज की गई थी. उस दिन भारत में 70,488 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.

वहीं, बीते मंगलवार को देश में 66 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को 60 हजार से कम केस दर्ज हुए थे. माना जा रहा है कि देश में कोविड टेस्ट के बढ़ने के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा देश में कम होता दिखाई दे रहा है. पिछले 11 दिनों में देश में 10000 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि इसके पहले 10 दिनों में ही 10000 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया था. इसी के साथ कोरोना वायरस मृत्युदर 1.8 फीसदी हो गई है.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles