स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 32 लाख 34 हजार 475 कंफर्म केस हो चुके हैं. इनमें से 7 लाख 07 हजार 267 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 24 लाख 67 हजार 759 लोग रिकवर हो गए हैं. अब तक 59 हजार 449 मरीजों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 32 लाख के पार हो गया. अब तक 32 लाख 34 हजार 475 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 67 हजार 151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एक दिन में 1059 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.83% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना की 3 करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 8 लाख 23 हजार 992 लोगों की मंगलवार को टेस्टिंग हुई.
India’s #COVID19 case tally crosses 32 lakh mark with 67,151 fresh cases and 1,059 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 26, 2020
The COVID-19 case tally in the country rises to 32,34,475 including 7,07,267 active cases, 24,67,759 cured/discharged/migrated & 59,449 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/pfoJqCg2FY