देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले करीब 87 हजार मरीज, कुल केस 54 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 54 लाख पार कर गया है.

अब तक 54 लाख 87 हजार 580 केस मिल चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 961 नए मरीज मिले. रविवार को 1130 लोगों की जान गई.

वहीं, 88,966 लोग ठीक हुए हैं. लगातार तीसरे दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है.

अब तक 43 लाख 96 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 87,882 हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 3 हजार है

भारत अब मरीजों के ठीक होने के मामले में पहले नंबर पर हो गया है. यहां अब तक अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

अमेरिका अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में रिकवरी रेट 79.21% है। मतलब यहां हर 100 मरीजों में 79 लोग ठीक हो रहे हैं.

अमेरिका का रिकॉर्ड इस मामले में सबसे खराब है. अमेरिका का रिकवरी रेट 60.51% है.

भारत के मुकाबले अमेरिका में 16 लाख मरीजों की संख्या ज्यादा हैं.

देश के 7 सबसे संक्रमित राज्यों में तमिलनाडु का सबसे बेहतर 89% रिकवरी रेट है.

पश्चिम बंगाल में 87%, दिल्ली में 85% और आंध्र प्रदेश में 83% लोग ठीक हो चुके हैं.

दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है.

पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 42525, 30913 और 92755 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 657, 708 और 1149 मौत हुई हैं.

हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 सितंबर सुबह तक बढ़कर 69 लाख 67 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में 54 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 86 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 45 लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई, यहां एक लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles