ताजा हलचल

देश में लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए केस, 1065 मरीजों की मौत

0
कोरोना

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब 33 लाख 87 हजार 501 हो गए हैं. लगातार दूसरे दिन 75 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आए. गुरुवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 77,266 मामले मिले. 24 घंटे में 1,057 संक्रमितों की मौत भी हो गई. दुनियाभर के देशों की बात करें तो भारत में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में हम तीसरे नंबर पर हैं, जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में हमारा चौथा स्थान है. भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 42 हजार 23 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 61 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है. 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 3.9 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है. देश में रिकवरी रेट अब 76.24% हो गया है.

7 अगस्त को देश में पहली बार कोरोना के 60,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. तब से यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को पहली बार 75,760 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. जबकि, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43,000 से अधिक मामले आए और ब्राजील में 47,000 से अधिक नए केस मिले हैं.

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 355 मौतें हुईं. यहां अब तक 23 हजार 444 लोग दम तोड़ चुके हैं. जबकि तमिलनाडु में 109, कर्नाटक में 141 और आंध्र प्रदेश में 92 मरीजों की मौत हुई. उधर, उत्तर प्रदेश में 76, पश्चिम बंगाल में 53, पंजाब में 37, जम्मू कश्मीर में 14, दिल्ली में 22, गुजरात में 17 और मध्य प्रदेश में 24, तेलंगाना में 8, बिहार में 9, ओडिशा में 7 और केरल में 10, राजस्थान में 13 और हरियाणा में 12 लोगों की जान गई.

वहीं, छत्तीसगढ़ में 14, गोवा में 6 और पुडुचेरी में 10, त्रिपुरा में 2 और अंडमान निकोबार में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, चंडीगढ़ और लद्दाख में 2-2 मरीजों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गई. इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई. राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को 9,136 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 5,31,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1840 नए केस सामने आए हैं, जबकि इससे पहले बुधवार को 1693 और मंगलवार को 1544 केस सामने आए थे. गुरुवार को 22 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई. वहीं, 1130 पेशंट्स कोरोना से रिकवर हुए.

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,67, 604 हो गए हैं. अब तक कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 1,50,027 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,369 हो गई है. दिल्ली में अब भी कोरोना वायरस के 13,208 एक्टिव केस हैं.

बिहार में बीते 24 घंटे में 1860 नए संक्रमितों की पहचान की गई. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार 850 हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. मरने वालों की संख्या बढ़कर 662 हो गई. बिहार में अभी कोरोना के 18 हजार 491 एक्टिव मरीज हैं.

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 5391 नए मामले सामने आए और 4331 लोग ठीक हुए. अब तक 2 लाख 8 हजार 491 केस मिले. इनमें 1 लाख 52 हजार 893 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3217 मरीजों की मौत हो चुकी है

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.82% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21.93% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76.4% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 42 हजार मामले आए हैं. दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version