खेल-खिलाड़ी

India vs Sri Lanka 2nd ODI: दीपक चाहर ने दिलाई रोमांचक जीत, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

0

मंगलवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे अपने नाम कर लिया. पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से शिकस्त दी.

इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. श्रीलंकां ने दूसरे मुकाबले में 276 रन का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 49.1 ओवर में हासिल कर लिया.

पुछल्ले बल्लेबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए और टीम को जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 82 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत नाबाद 69 रन की पारी खेली.

चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की. भुवेश्वर ने 28 गेंदों में 2 चौकों के जरिए नाबाद 19 रन बनाए.

एक समय टीम इंडिया 193 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर जूझ रही थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी तक उम्मीद नहीं छोड़ी.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 275 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए चरित असलंका (65) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

उनके अलावा अविष्का फर्नांडो (50), मिनोड भानुका (36), धनंजय डिसिल्वा (32), कप्तान दासुन शनाका (16), वनिन्दु हसरंगा (8), भानुका राजपक्षे (0), लक्षण संदाकन (0) और दुष्मंथा चमीरा ने 2 रन का योगदान दिया. वहीं, चमिका करुणारत्ने 33 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 44 रन बनाकर नाबाद रहे. कसुन रचिता ने नाबाद एक रन बनाया.

टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन जबकि दीपक चहर ने दो विकेट झटका. श्रीलंका का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ

टीम इंडिया ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया-श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर , भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन और कसुन रजिता.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version