खेल-खिलाड़ी

India vs England 2nd T20I: टीम इंडिया की 7 विकेट से धमाकेदार जीत , विराट- ईशान के तूफान में उड़ी इंग्लैंड टीम

0
ईशान किशन और विराट कोहली

पहला टी20 8 विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. टीम इंडिया ने रविवार को दूसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) ने बनाए. उनके अलावा डेब्यू मैच खेलने वाले ईशन किशन (56) ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया. इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन और आदिश राशिद ने एक-एक विकेट झटका.

इंग्लैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (46) ने सर्वाधिक रन बनाए.

उनके अलावा इयोन मॉर्गन (28), डेविड मलान (24) और बेन स्टोक्स (24) ने अहम योगदान दिया. वहीं, सैम कुरेन 6 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और युवेंद्र चहल एक-एक विकेट चटकाया.

पहला टी20 में 8 विकेट से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम के जहां हौसले बुलंद होंगी वहीं टीम इंडिया वापसी करने की फिराक में होगी. विराट ब्रिगेड सीरीज में पिछड़ने के चलते थोड़ी दबाव में होगी, मगर टीम में वापसी का दमदार माद्दा है.

टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिनर अक्षर पटेल की जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है.

दोनों इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. 22 वर्षीय ईशान और 33 वर्षीय सूर्यकुमार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने अपनी अंतिम एकादश में सिर्फ एक बदलाव किया है. मेहमान टीम ने गेंदबाज मार्क वुड के स्थान पर टॉम कुरेन को जगह दी है.

प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया :
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर और टॉम कुरेन.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version