Ind Vs Aus 2 T20I: हार्दिक पांड्या के तूफान में उड़े कंगारू- सीरीज में किया कब्जा

सिडनी|… टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिए और ये मैच अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन शिखर धवन (52) ने बनाए लेकिन मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद मुश्किल वक्त में बेहतरीन पारी खेली और टीम को जिताकर लौटे.

उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 42 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर 5 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का मारा.

ऑस्ट्रेलिया के लिए वेड ने 58 रन और स्मिथ ने 46 रन की पारी खेली. वहीं ग्‍लेन मैक्‍सवेल 22 और हेनरिक्‍स ने 26 रन का योगदान दिया.

इसके अलावा पिछले मैच में 3 बड़े विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल आज काफी महंगे साबित हुए. उन्‍होंने 51 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया. नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्‍होंने 20 रन देकर दो विकेट लिए.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles