उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने से पहले शुक्रवार धामी सरकार ने एक और निर्दलीय विधायक को अपने पाले में कर लिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता विनोद कप्रवाण ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. सही मायने में आज भाजपा के लिए सियासी दृष्टि से शानदार दिन रहा.
बता दें कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऋषिकेश दौरे के दौरान चुनाव के लिए धामी सरकार को कमर कसने के लिए अलर्ट कर दिया था. उत्तराखंड की भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राम सिंह कैड़ा ने दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
गौरतलब है कि भीमताल विधानसभा सीट से वर्ष 2017 में मोदी लहर में निर्दलीय विधायक बने कैड़ा प्रदेश में चर्चाओं में आने के साथ भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नजरों में भी आए थे. कैड़ा ने अपनी विधानसभा में विकास कार्यों के लिए अपने चार सालों में भाजपा के साथ तालमेल बनाए रखा और आज भाजपा में शामिल हो गए हैं.
छात्र राजनीति से निकले राम सिंह कैड़ा पहले कांग्रेस के हुआ करते थे. मगर 2017 में भीमताल क्षेत्र से टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा भी और जीत भी लिया. दूसरी ओर चमोली जिले में जहां आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है वहीं भाजपा अपने एक कार्यकर्ता को वापस अपने खेमे में बुलाने में कामयाब हुई है.
बता दें कि एक वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद शुक्रवार को फिर विनोद कप्रवाण ने भाजपा का दामन थाम लिया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में राजधानी देहरादून में विनोद कप्रवाण ने भाजपा ज्वाइन की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. इन दोनों नेताओं के भाजपा में आने से चंद महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए धामी सरकार के लिए फायदे में रहेगा.